पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार की शाम को रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव हुआ। इस घटना में जख्मी 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग छतों से जुलूस पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। फिलहाल घटना के कारण इलाके में तनाव है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है। घायल लोगों को बहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है।
बीजेपी का ममता सरकार पर आरोप
घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर ममता सरकार पर आगबबूला है। बीजेपी का आरोप है कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के लिए ममता सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी की बंगाल इकाई ने आरोप लगाया है कि रैली पर पथराव किया गया और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। बता दें कि ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही रामनवमी पर हिंसा की आशंका जताई थी।
रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान विस्फोट में महिला जख्मी
मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में ही बुधवार की शाम को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला के घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।