Mirzapur News- रामनवमी उत्सव के अवसर पर अयोध्या में प्रभु श्रीराम को एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स से लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। रामलला को भोग लगाने के लिए देशी घी से लड्डुओं को तैयार किया गया है। बता दें कि लड्डू बनाने के लिए वाराणसी और प्रयागराज से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। रामनवमी पर रामलला को भोग लगाने के बाद लड्डुओं को भक्तों में वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चित्रकूट में रामनवमी पर होगा दो दिवसीय रामोत्सव, 16 अप्रैल से होगी शुरुआत
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समय ऐतिहासिक देवरहा बाबा आश्रम से लड्डू भेजा गया था। 4440 किलो लड्डू शुद्ध देशी घी से तैयार करने के बाद रामलला को भोग लगाया गया था। जिसे देशभर से आने वाले भक्तों को वितरित किया गया। रामनवमी के अवसर पर भी एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डूओं को तैयार करके पैक किया जा रहा है। एक टिफिन में 5 लड्डू रखे जा रहे हैं। प्रभु को भोग लगने के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
यूपी के विशेष कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा लड्डू
रामनवसी के अवसर पर रामलला को लड्डूओं का भोग लगाने के लिए वाराणसी और प्रयागराज से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। वाराणसी के अशोक यादव ने बताया कि 51 मन का सामान आया हुआ है। 31 मार्च से लड्डूओं को बनाने का काम किया जा रहा है। इसे बनाने के लिए वाराणसी से 10 और प्रयागराज के 6 लोग लगे हुए हैं। संत तुषारदास ने बताया कि राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के वक्त प्रसाद भेजा गया था। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी होने पर प्रभु श्रीराम के विशेष भोग के लिए लड्डूओं को तैयार कर वाहनों से भेजा जा रहा है। 17 अप्रैल रामनवमी पर भोग लगने के बाद भक्तों में वितरित होगा।
तिरुपति बालाजी मंदिर में भोग को भेजा गया था लड्डू
संत तुषारदास महाराज ने बताया कि हर सप्ताह करीब पांच हजार प्रसाद के बैग अयोध्या भेजे जाते हैं। शुद्ध देशी घी, बेसन और चीनी से लड्डुओं को बनाया जाता है। जिसके बाद बैग में पैक करके अयोध्या भेजा जाता है। कुछ दिनों पहले से आश्रम से तिरुपति बालाजी मंदिर भोग लगने के लिए लड्डू भेजा गया था।