रामपुर: 14 अप्रैल को देश भर में अंबेडकर जयंती मनाई गई। लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। लेकिन, रामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सपा के लोकसभा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी अंबेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। लेकिन, सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी ने फूल नहीं चढ़ाया। जिसके बाद यह मामला प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अंबेडकर जी की प्रतिमा पर सपा प्रत्याशी द्वारा पुष्प नहीं चढ़ाए जाने पर पत्रकारों ने सवाल किया। इस दौरान मोहिबुल्लाह नदवी मीडिया से बचते हुए नजर आए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उस दौरान का है,जब मोहिबुल्लाह नदवी द्वारा अंबेडकर जी के चित्र पर फून ना चढ़ाए जाने के बाद पत्रकार उनसे सवाल कर रहे हैं।
बता दें कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र के बिलासपुर के गुजरेला गांव में पूर्व कांग्रेस विधायक संजय कपूर ने 14 अप्रैल को एक जनसभा का आयोजन किया था। इसी जनसभा में अंबेडकर जयंती पर भी एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने अंबेडकर जी के चित्र पर माला चढ़ाई, लेकिन मोहिबुल्लाह नदवी ने ऐसा नहीं किया। सपा प्रत्याशी के इस कृत्य को लेकर लोगों में नाराजगी है। वहीं, इस मामले पर सपा का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।