नोएडा: सीमा हैदर और सचिन की शादी कराने वाले पंडित जी अब मुसीबत में पड़ गए हैं। साथ ही दोनों की शादी में रसगुल्ला खाने वाले बाराती भी कानून के दायरे में आ गए हैं। दरअसल, कोर्ट ने सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित जी और बारात में शामिल लोगों को नोटिस भेजा है। साथ ही दोनों की शादी कराने में शामिल वकील एपी सिंह को भी अदालत ने नोटिस भेजा है।
बता दें कि कुछ समय पहले सीमा और सचिन मीणा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया था। शादी की सालगिरह को आधार बना कर सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने वकील के जरिए गाजियाबाद जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट में अपील की थी। जिसके बाद कोर्ट ने सीमा सचिन की शादी कराने वाले पंडित जी, बाराती और दोनों के वकील एपी सिंह को नोटिस भेजा है। साथ ही कोर्ट ने सभी को 25 मई को पेश होने के लिए कहा है। वहीं, इस मामले पर अगली सुनवाई 27 मई को होगी।
बता दें कि इसके पहले इसी मामले पर सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सीमा व सचिन को 3-3 करोड़ का नोटिस भेजा था। गुलाम हैदर के वकील ने इस रकम को अदा करने के लिए 1 माह का समय दिया था। अब जब 27 मई को कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होगी, कोर्ट क्या आदेश देती है यह देखना दिलचस्प होगा।
सीमा हैदर बीते साल नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। इस दौरान उनके साथ 4 बच्चे भी थे। गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने के कारण पुलिस ने सीमा हैदर को 3 जुलाई 2023 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनके पूछताछ हुई। जिसमें खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी सीमा हैदर और गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा की दोस्ती ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों को प्यार हो गया। सीमा के भारत आने से पहले, सचिन उससे नेपाल में मिला था। इस दौरान दोनों करीब एक सप्ताह नेपाल में साथ रुके थे।