Chitrakoot News- संस्कृति विभाग द्वारा रामनवमी के अवसर पर तपोभूमि चित्रकूट में दो दिवसीय रामोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के जाने-माने भजन गायक, नृत्य-नाटिका के साथ स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश लोक जनजाति एवं संस्कृति संस्थान के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बसपा ने जौनपुर से बनाया उम्मीदवार, सियासी हलचल तेज
संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ गोपाल कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रामोत्सव का यह कार्यक्रम दो दिवसीय उत्सव के रूप में 16 एवं 17 अप्रैल को मनाया जाएगा। पहले दिन 16 अप्रैल को जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में पूर्वाहन साढ़े 11 बजे परम पूज्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन होगा और उनका आशीर्वचन प्राप्त होगा। इसके बाद सायं काल 6 बजे से अष्टावक्र सभागार में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसमें शोभना नारायण नई दिल्ली की नृत्य नाटिका, वीना देवी प्रयागराज का ढेढिया नृत्य, रानी सिंह मिर्जापुर का कजरी गायन, सुखराम मानिकपुर चित्रकूट का कोल्हाई, टिप्पा एवं जवरा नृत्य, बूटी देवी चित्रकूट मानिकपुर का कर्मा एवं राई नृत्य तथा विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सांगीतिक प्रस्तुतियां देंगी।
इसके बाद अगले दिन 17 अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर रामोत्सव का भव्य आयोजन चित्रकूट के रामघाट आरती स्थल पर किया जाएगा। जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक अर्णव कुमार चटर्जी, उषा गुप्ता मिर्जापुर का कजरी गायन, सूफिया मिर्जापुर का लोकगीत, सोना सोनभद्र का गरद बाजा, वीना देवी प्रयागराज का ढेढिया नृत्य तथा स्थानीय कलाकार के रूप में मोहित तिवारी पहाड़ी चित्रकूट का भजन गायन प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम को स्थानीय रूप से सहयोग करते हुए दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडे ने संस्कृति विभाग को आयोजन के लिए बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से चित्रकूट में एक सांस्कृतिक वातावरण निर्मित होगा। रामोत्सव का आयोजन चित्रकूट में किया जाना सर्वथा प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न लोक कलाओं के साथ मुंबई दिल्ली से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का मंचन चित्रकूट में होना हम सभी के लिए गौरव की बात है।