लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायवती ने सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर 11 प्रत्याशियों की नई दिल्ली सूची जारी की है। इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा जौनपुर लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी की है। यहां बसपा ने बाहुबली नेता व पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है। माना जा रहा है मायावती के इस कदम से पूर्वांचल में राजपूत समाज के लोगों के बीच बड़ा संदेश गया है। श्रीकला रेड्डी कोई सामान्य महिला नहीं हैं। वह वर्तमान में जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं, साथ ही तेलंगाना के बड़े कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं।
एक ओर जहां समाजवादी पार्टी ब्राह्मण और ठाकुर समाज के प्रत्याशियों को टिकट देने से बचती नजर आ रही है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी सभी वर्ग के प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है। जिससे सर्व समाज के बीच बड़ा संदेश जा रहा है। जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा ने मैदान में उतार कर बड़ा दांव चला है। इसके पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सपा धनंजय सिंह की पत्नी को जौनपुर से चुनाव लड़ा सकती है। लेकिन, सपा ने ऐसा नहीं किया।
सपा ने जौनपुर से बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को चुनावी समर में उतारा। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीकला रेड्डी जो वर्तमान में जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं, वह निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, सोमवार की देर शाम बसपा ने अपनी 11 प्रत्याशियों को नई सूची जारी की। जिसमें जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को भी प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई।
इसके अलावा इस सूची में मैनपुरी, बरेली, बदायूं, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, डुमरियागंज, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर और वाराणसी के प्रत्याशियों के नाम हैं। बसपा ने मैनपुरी से जहां अपना प्रत्याशी बदलकर शिव प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बरेली से मुस्लिम खां, बदायूं से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी,डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन,बलिया से ललन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला रेड्डी, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह, वाराणसी से अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
कौन हैं श्रीकला रेड्डी?
श्रीकला रेड्डी जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं। वह मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं। 2021 में यूपी में हुए पंचायत चुनाव में वह जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा और 43 वोट पाकर विजयी हुईं।
वैसे श्रीकला रेड्डी मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं। वह तेलंगाना के बड़े कारोबारी के घराने से संबंध रखती है। उनके पिता जितेंद्र रेड्डी तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रहे हैं। वहीं, मां ललिता रेड्डी तेलंगाना की रत्नावरम ग्राम पंचायत की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला रेड्डी की शादी 2017 में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ हुई थी। बता दें कि इसके पहले धनंजय सिंह की दो शादियां हो चुकी हैं। उनकी पहली पत्नी निधन हो चुका है। जबकि दूसरी पत्नी से उनका तलाक हो गया है। बाद धनंजय सिंह ने श्रीकला रेड्डी से शादी की थी।