Lucknow News- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है। उन्होंने कहा कि ’80 बनेगा आधार, एनडीए 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश का गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति ही भारतीय जनता पार्टी के संकल्प-पत्र के चार आधार हैं। उन्होंने कहा ये संकल्प-पत्र मोदी की गारंटी है, जिसमें हमने विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक युद्ध की भी उद्घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज से की PM मोदी ने मुलाकात, सामने आई ये तस्वीरें
सीएम योगी ने कहा कि संविधान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से अपना संकल्प-पत्र जारी किया है। इसकी पहली चार प्रतियां देश के चार सामाजिक स्तंभों का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। ये हैं गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी।
यह भी पढ़ें- मुलायम परिवार के एक और सदस्य की सक्रिय राजनीति में एंट्री, सपा ने फिर बदले प्रत्याशी!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक दल मात्र नहीं है, बल्कि यह भारत के विजन को मिशन मानकर प्रभावी ढंग से लागू करने के 140 करोड़ जनता की आकांक्षा बन चुकी है। आज देश का जो भी एंबीशन है, वह पीएम मोदी का विजन बन चुका है और हमारे लिए वही मिशन है। इस देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। योगी ने कहा कि संकल्प-पत्र में मुफ्त राशन, आयुष्मान, भारत योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित तमाम गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने और और उनके दायरे को बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। संकल्प-पत्र में नेशन फर्स्ट के भाव के साथ विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया गया है।