जौनपुर: बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह की परेशानियां फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उन्हें अपहरण और रंगदारी के केस में 7 साल की जेल हुई। अब समाजवादी पार्टी से उन्हें निराशा हाथ लगी है। अब तक माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी धनंजय सिंह की पत्नी को जौनपुर से टिकट दे सकती है। लेकिन, सपा ने यहां से मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। जिसके बाद जौनपुर के सियासी समीकरण बदल गए हैं। जौनपुर से धनंजय सिंह को टिकट न मिलने से,पूर्वांचल में क्षत्रिय समाज के बीच सपा के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया था। जिसके बाद पूर्व सांसद धनंजय ने जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि, ऐलान करने के कुछ ही दिनों बाद धनंजय सिंह को अपहरण व फिरौती मामले में 7 साल की जेल हो गई। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि उनकी पत्नी शशिकला रेड्डी को सपा लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।
लेकिन,ऐसा कुछ नहीं हुआ। सपा ने यहां से बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देकर अपनी मंशा साफ कर दी है। जिसके बाद सपा से क्षत्रिय समाज नाराज बताया जा रहा है। क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि यह सपा ने उनका अपमान किया है। इसके पहले मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक खबरें आ रही थीं कि पश्चिम यूपी में क्षत्रिय समाज के लोग भाजपा ने नाराज हैं। क्षत्रिय समाज के कुछ लोगों का कहना था कि वहां राजपूत समाज के नेताओं की टिकट वितरण में अनदेखी की गई है। लेकिन,सीएम योगी की सक्रियता से राजपूत समाज के बीच बीजेपी के प्रति गुस्सा अब लगभग ना के बराबर रह गया है।
लेकिन, अब मामला उलट गया है। यह सियासी लड़ाई पश्चिम यूपी से चल कर पूर्वांचल तक पहुंच गई है। पूर्वांचल में राजपूत समाज के लोग सपा से नाराज बताए जा रहे हैं। धनंजय सिंह को टिकट न मिलने से राजपूत समाज के मतदाता एकजुट होकर कह रहे हैं कि सपा सिर्फ जातिवाद फैलाती है। लोगों का कहना है पश्चिम यूपी में सपा क्षत्रियों के नाराजगी का सियासी फायदा उठाना चाहती है। जबकि पूर्वांचल में क्षत्रियों को सपा के लोग टिकट नहीं देना चाहते।
वहीं, इसी बीच मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह की पत्नी और जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने दावा किया है कि उनके पति धनंजय सिंह को फर्जी केस में फंसाया गया है। श्रीकला रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: मुलायम परिवार के एक और सदस्य की सक्रिय राजनीति में एंट्री, सपा ने फिर बदले प्रत्याशी!
धनंजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा ठोकते हुए श्रीकला रेड्डी ने कहा कि वह पहले से ही चुनाव की तैयारी कर रहे थे, इसलिए वह लोकसभा चुनाव अवश्य लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोग भी चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं अगर धनंजय सिंह जेल से बाहर नहीं छूटे तो वह खुद लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।