Jhansi News- झांसी जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई अक्सर मां से गलत व्यवहार और गाली-गलौज करता था। इस कारण उसने अपने भाई की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- गिफ्ट में दी गई भूमि पर स्टाम्प शुल्क बाजार मूल्य के आधार पर नहीं वसूला जा सकता
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बड़े भाई की हरकतों से नाराज छोटे भाई ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक जिले के बरुआसागर ग्राम के निगोना खैरा निवासी स्व रामगोपाल कुशवाहा का बड़ा बेटा 23 वर्षीय सोनू और छोटा बेटा 20 वर्षीय मोनू दोनों एक साथ मजदूरी करते थे। थाना प्रभारी अंतरिक्ष जैन के अनुसार बड़ा भाई अपनी मां से अक्सर गलत व्यवहार करता था। वह अक्सर शराब पीकर गाली-गलौज करता था। इस बात को लेकर छोटा भाई अधिकतर अपने भाई को मना करता था। इस बात को लेकर दोनों भाईयों में आए दिन विवाद होता था।
रविवार देर शाम भी दोनों में लेकर खूब विवाद हुआ। इससे दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में आकर छोटे भाई मोनू ने बड़े भाई सोनू के सिर पर ईंट मार दी। जिसके कारण सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शराब के आदि हैं, अक्सर दोनों में झगड़ा होता था।