कोलकाता: पश्चिम बंगाल से अराजकता और दंगा फसाद की खबरें आना अब आम बात हो गई है। यहां मनबढ़ लोग केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों तक को नहीं छोड़ते। कभी संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला होता है तो कभी पूर्व मेदिनीपुर में सीबीआई टीम को उपद्रवी निशाना बनाते हैं। इन लोगों के खिलाफ वहां की पुलिस भी ठीक से कार्रवाई नहीं करती। वहीं, अब ताजा मामला TMC विधायक हमीदुल रहमान को लेकर सामने आया है। विधायक हमीदुल रहमान लोगों को मंच से चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दे रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते गरुवार 11 अप्रैल का है। उत्तर दिनाजपुर जिले के माझियाली गांव में TMC विधायक हमीदुल रहमान एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक मतदाताओं और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी भरा बयान दे डाला। लोगों को धमकाते हुए विधायक ने कहा कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल सिर्फ 26 तारीख तक सिर्फ बंगाल में रहेगा। उसके बाद आपको TMC के साथ ही रहना होगा। मतदाताओं और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को TMC का सामना करना होगा।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। जब ममता के विधायक हमीदुल रहमान ने इस तरह का धमकी भरा बयान दिया हो। इसके पहले भी उन्होंने 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान लोगों को धमकी देते हुए कहा था कि हमारे पूर्वजों ने कहा है -‘जिसका नमक खाते हैं, उसके साथ नमक$#^ नहीं करते हैं… चुनाव के बाद हमें उन लोगों से मिलना होगा जो हमें धोखा देंगे।’ बेईमान लोगों के साथ खेला होबे।