जयपुर: समाज में अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि लोग अपनों के साथ भी छल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब मामला जमीन-जायजाद का हो तब तो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। यहां एक पुत्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां के साथ ठगी की। बेटे ने अपनी मां को 500 रुपये पेंशन बढ़ाने का झांसा दिया और मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कर ली।
80 वर्षीय पीड़िता सईदन बेगम शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नाहरी का नाका की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके बेटे ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर धोखे से उसका मकान अपने नाम करवा लिया। वृद्ध महिला के अनुसार, उसको 1 हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन मिलती है। एक दिन उसके बेटे ने कहा कि वह उसकी पेशन 500 रुपये बढ़वा कर 1,500 रुपये प्रति माह करवा देगा। बस इसके लिए उसे कलेक्ट्रेट चलना होगा। पीड़िता सईदन बेगम अपने पुत्र के झांसे में आ गई। इसके बाद वह अपने पुत्र व उसके दो मित्रों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां धोखे से उसके पुत्र ने मकान की रजिस्ट्री पर अंगूठे लगवा लिया। चूंकि पीड़िता पढ़ी लिखी नहीं थी, इसलिए उसको पता भी नहीं चला कि उसने मकान के कागजों पर अंगूठे लगाए हैं।
पीड़िता अपनी बढ़ी हुई पेंशन आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसी बीच कुछ लोग उसके घर पहुंचे और कहा कि यह मकान उन्होंने खरीद लिया है। यह सुनकर सईदन बेगम और उसके परिवार वालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। क्योंकि, उसी मकान में वृद्ध महिला अपने 3 बेटे, बहू और उनके बच्चों के साथ रहती थी। पीड़िता जब इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, फिर न्यायालय के आदेश पर मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस अब इस मामले को लेकर जांच कर रही है।