Lucknow News- राजधानी लखनऊ
के पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक कॉल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें
कि इस कॉल के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की
धमकी दी गई है। फिलहाल सुरक्षा मुख्यायल में तैनात मुख्य आरक्षी उधम सिंह ने महानगर पुलिस
थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस और एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट
गई हैं।
यह भी पढ़ें- Varanasi: अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’ दीवार लेखन में जुटे भाजपा नेता
उत्तर प्रदेश में पुलिस
महकमें में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आनन-फानन में खुफिया एजेंसी
और सर्विलांस सेल को सतर्क कर दिया गया। बता दें कि शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के
सीयूजी नंबर पर एक आई थी। इस मामले में कंट्रोल रूम में तैनात हेड कांस्टेबल ने तुरंत
धमकी वाले नंबर की शिकायत अधिकारियों से की और उसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
महानगर पुलिस थाना प्रभारी अखिलेश
कुमार ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा मुख्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी उधम सिंह की
ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि दो मार्च को उनके मोबाइल पर एक
अंजान नम्बर से फोन आया था। सिपाही द्वारा फोन उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने बताया
कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा। उसका नाम और पता पूछने पर उसने
फौरन फोन काट दिया। इसके बाद सिपाही ने महानगर पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ मुख्यमंत्री
योगी को जान से मारने की धमकी के मामले में अभियोग पंजीकृत करवाया है। पुलिस ने आईटी एक्ट
के अन्तर्गत कार्रवाई शुरु कर दी है।