नेशनल सेफ्टी डे यानि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है। ये विशेष दिवस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को पूरे हफ्ते मनाया जाता है। सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए इस दिन देशभर के कई संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेष: जब ‘रमन इफेक्ट’ की खोज ने विज्ञान के क्षेत्र में रच दिया था इतिहास
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ?
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस विशेष तौर पर उन हजारों सिपाहियों को समर्पित माना जा सकता है, जो अपनी जान खतरे में डालकर देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसे 4 मार्च 1972 में पहली बार मनाया गया था, क्योंकि इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गई थी। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का कार्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लागू किए गए सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का क्या है महत्व
दरअसल सावधानी अपनाकर काफी हद तक किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकता है। सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का मुख्य उद्देश्य है। नागरिकों की सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान हर क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा से जुड़ी कई खास बातें बताई जाती हैं और इंडस्ट्रियल एक्सीडेंट से बचने के तरीके और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है। इसके लिए कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
नेशनल सेफ्टी डे 2024 की थीम
हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की एक खास थीम रखी गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 का थीम ‘ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व’ (Safety Leadership for ESG Excellence) है। यहां ईएसजी का मतलब Environmental, Social and Governance से है।