Barabanki
News- बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेव (महादेवा मंदिर) में चल रहे फाल्गुनी मेले का कमिशनर गौरव
दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर की
सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई,
पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था समेत आदि सुविधाओं की समुचित व्यवस्था बनाए
रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: महाशिवरात्रि उत्सव की तैयारियां, काशी में 6 मार्च से होगी शिव-पार्वती विवाह कार्यक्रम की शुरुआत
आज सोमवार को बाराबंकी जिले स्थित महादेवा मंदिर की सुरक्षा
व्यवस्थों का निरीक्षण करने के लिए कमिशनर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार मंदिर
पहुंचे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मंदिर की सुरक्षा में लगे अधिकारियों के साथ
बैठक की और मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही
हाइवे पर चार एम्बुलेंस रखने, विश्राम स्थल बनाने तथा
ड्यूटी पॉइंटों पर सतर्क रहने को कहा। आईजी रेंज ने कहा कि जहां-जहां बैरिकेडिंग
में जाली नहीं लगी है, वहां लगवाई जाए। बल्लियों
की मजबूती चेक कर ली जाए, जहां जल भराव है, वहां राबिश डालकर सही कराया जाए।
बैठक के दौरान कमिश्नर ने जिलाधिकारी सत्येंद्र
कुमार व अधिशासी अभियंता राजीव राय से कॉरिडोर के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया
कि यही मुख्य मार्ग चौड़ा होगा, जिस पर उन्होंने कहा कि
नाली अंडर ग्राउंड बनाई जाए। सड़क के किनारे खूबसूरत सजावट हो ताकि यहां आने पर एक
अलग तरह की भव्यता दिखाई दे।
जिलाधिकारी सत्येंद्र
कुमार ने बताया कि काशी मंदिर के कॉरीडोर की तरह इसकी डिजाइनिंग की गई है। जब वे
तालाब पहुंचे तो उन्होंने अभ्यारण तालाब के चारों तरफ बेहतर प्रकाश व्यवस्था के
साथ अस्थाई जालियों की जगह इलाहाबाद मेले जैसी फाइवर वाली स्थाई व्यवस्था कराने को
कहा। तालाब के सौंदयीकरण पर भी जोर दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के
अधिकारियों ने पूरी जानकारी दी।