उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कार्रवाई हुई है। इस मामले में भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- यूपी में बड़े पैमाने पर सेमीकंडक्टर्स के निर्माण की राह आसान, यूनिट लगाने पर योगी सरकार देगी सब्सिडी
सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में चूक और एफआईआर दर्ज कराने में लापरवाही के चलते भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है। परीक्षा रद्द होने के बाद से भर्ती बोर्ड की इंटरनल असेसमेंट कमेटी,, रिपोर्ट नहीं दे पाई थी और ना ही मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
अब 6 महीने में दोबारा होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
दरअसल 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद देशभर में छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा रद्द करते हुए उसे 6 महीने में दोबारा कराने के आदेश दिए गए थे। पेपर लीक मामले में एसटीएफ अभी भी जांच कर रही है। ऑफलाइन हुई इस परीक्षा में 2 दिन में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
इससे पहले यूपी एसटीएफ की टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ा था। इन पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रयागराज के रहने वाले अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव के रूप में की गई थी।