Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में मंगलवार की सुबह नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। जहां बारात से वापस लौट रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तीन लोगों के मौत मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
पूरी घटना जनपद के कोखराज़ थाना क्षेत्र की है। जहां मनौरी कस्बे में रहने वाले दीपक की शादी फतेहपुर के हथगांव में हुई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बाराती कौशाम्बी के मनौरी वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें:- लश्कर मॉड्यूल से जुड़ा है बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का कनेक्शन! कर्नाटक सहित 7 राज्यों में NIA की छापेमारी
जैसे ही कार काशिया गांव के पास पहुंची। उसी दौरान हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से कार टकरा गई। कार ड्राइवर की झपकी की वजह से हादसा बताया जा रहा है। कार ड्राइवर को हल्की झपकी आ गई। जिस वजह से यह हादसा हो गया। हादसे में कार सवार दिवंशी ( 3 ) ड्राइवर इंद्रेश शर्मा ( 52 ) और दीपक वर्मा ( 45 ) की मौत हो गई। कार में मौजूद अन्य 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना परिवार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे को लेकर DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक हाइवे पर खराब हो गया था। उसी दौरान रास्ते से गुजर रही बारातियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। ड्राइवर के नींद में होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें:- लश्कर मॉड्यूल से जुड़ा है बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का कनेक्शन! कर्नाटक सहित 7 राज्यों में NIA की छापेमारी