Moradabad News: आगमी लोकसभा चुनाव में माहौल को बिगाड़ने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी। प्रत्येक मतदाता को निर्भीक, निडरता एवं निष्पक्षता से मतदान करने का मौका मिलेंगा। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक मुनिराज जी ने मंगलवार को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से माहौल तैयार किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में दंगा नियंत्रण पर भी अभ्यास चल रहा है। अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों को परखा जा रहा है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में माहौल शांतिपूर्ण रहे और चुनाव की शुचिता एवं पारदर्शिता प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस टीम अभी से प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:- UP Cabinet: 1.5 करोड़ किसानों को योगी सरकार ने दिया होली गिफ्ट, ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को भी मिली मंजूरी
उन्होंने बताया कि वह जनपद में पुलिस की तरफ से की जा रही तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं। जहां जो कमी प्रतीत हो रही है उसे पूरा करने के निर्देश भी जारी कर रहे हैं। डीआईजी ने बताया कि चुनाव के लिए जिस दिन से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी, उसी दिन से वह सुरक्षा संबंधित गतिविधियों को और ज्यादा प्रभावी कर देंगे।
उनका मुख्य उद्देश है जनता को सुरक्षा देना और सुरक्षित वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ मतदान संपन्न कराना है। कोई भी मतदाता लालच या किसी दबाव में न आए। यदि कोई निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है तो जनता का कोई भी व्यक्ति उन्हें सीधे या फिर जिला पुलिस को बिना किसी संकोच के उस बात को साझा कर सकता है। पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति की गोपनीयता को बरकरार रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:- UP Cabinet: 1.5 करोड़ किसानों को योगी सरकार ने दिया होली गिफ्ट, ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को भी मिली मंजूरी