प्रयागराज: यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने प्रयागराज से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त दंपति को गिरफ्तार किया है। नक्सली गतिविधियों में शामिल कृपा शंकर सिंह और उसकी पत्नी बिंदा सोना उर्फ मंजू उर्फ सुमन को एटीएस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया कृपा शंकर सिंह मूलरूप से यूपी के कुशीनगर जिले का निवासी है। वह कुछ सालों पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में काम करने के लिए गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात बिंदा सोना से हुई थी। बाद में दोनों ने विवाह कर लिया, और नक्सली गतिविधियों से जुड़े संगठन भाकपा में शामिल हो गए।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के एटीएस थाना में वर्ष 2019 में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान दो अभियुक्त मनीष श्रीवास्तव और अमिता श्रीवास्तव को उसी समय गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। साल 2023 में दो और आरोपियों बृजेश कुशवाहा और प्रभा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मुकदमें में सभी आरोपियों पर देश भर में हो रही नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप था।
यह भी पढ़ें: शाहिद खान ने कर्नाटक सरकार को भेजा धमकी भरा मेल, लिखा “बेंगलुरु को बम से उड़ा देंगे”
पकड़े गए दंपति ने ATS की पूछताछ में कई राज उगले हैं। एटीएस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दंपति ने 2017-18 में नक्सली क्वांथन श्रीनिवासन को पनाह दी थी। इस नक्सली पर 5 लाख का इनाम घोषित था। क्वांथन श्रीनिवासन को शरण देने के साथ-साथ दोनों ने महाराजगंज के करमहिया गांव के एक स्कूल में फर्जी नाम बताकर काम भी दिलाया था। गिरफ्तार दंपति की तलाश यूपी एटीएस 2019 से कर रही थी। नक्सली गतिविधियों में शामिल 7 लोगों के खिलाफ यूपी एटीएस ने जुलाई 2019 में मामला दर्ज किया था। जिसमें इस दंपति का नाम भी शामिल था।