Lucknow News- लखनऊ के काकोरी इलाके
के हाता हजरत साहब में मंगलवार रात करीब 11 बजे एक दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। परिवार के लोग आग बुझाने
की कोशिश कर रहे थे, तभी घर पर रखे दो
रसोई गैस सिलेंडर फट गए। विस्फोट की चपेट में आने से पति, पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्य बुरी तरह
से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड
की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाकर रेस्क्यू करते हुए झुलसे लोगों को बाहर
निकालकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े- प्रयागराज: UP ATS ने नक्सली गतिविधियों में शामिल दंपति को किया गिरफ्तार, कई सालों से चल रहे थे फरार
उत्तर प्रदेश के काकोरी
पुलिस थाना इलाके के एक दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से पति-पत्नी और 3 बच्चों की दर्दनाक मौत
हो गई। जबकि परिवार के अन्य 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों का इलाज
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार ब्लास्ट
होने से मकान की छत ढह गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल कर्मचारियों
ने आग पर नियंत्रण पाया।
इन लोगों की हुई
हादसे में मौत
घर में ही जरदोजी
का काम करने वाले मुशीर और उसके परिजानों सहित 20 लोग रहते थे। पुलिस के मुताबिक दो
मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। परिवार के लोग आग बुझाने की
कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान घर में रखे दो गैस सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो
गया। इस हादसे में 50 वर्षीय मुशीर, 45 वर्षीय उनकी पत्नी हुस्ना बानो, 5 वर्षीय भतीजी राइया और 2 वर्षीय हिबा और 3 वर्षीय
हुमा की जिंदा जलने से मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल,
अस्तपाल में चल रहा इलाज
इस दर्दनाक हादसे
में जहां 5 लोगों की जलकर मौत हो गई, वहीं आग की चपेट में आने से 4 लोग बुरी तरह
से जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय मुशीर की बेटी इंशा, 18 वर्षीय लकब,
30 वर्षीय मुनीर का बहनोई अजमत और 17 वर्षीय भतीजी अनम आग में फंसकर बुरी तरह से झुलस गए हैं। दमकल
विभाग की शुरुआती जांच में पता चला है कि मुशीर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।