Ghaziabad News- गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में औषधि विभाग व पुलिस ने
मंगलवार को संयुक्त रूप से एक साथ छापामारी की। छापेमारी में करीब एक करोड़ रुपए की
नकली दवाइयां बरामद की गई है। बरामद दवा में बीपी कंट्रोल करने, शुगर कंट्रोल करने और गैस कंट्रोल करने जैसी दवा शामिल है। दवा को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं छापे में नकली दवाइयां मिलने से फैक्ट्री संचालक विजय
चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। नकली दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल तेलंगाना से
मंगाया जाता था।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन, सीएम योगी ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद शहर के साहिबाबाद इलाके में राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र और न्यू
डिफेंस कॉलोनी में बड़े पैमाने पर नकली दवाईयों का कारोबार किया जा रहा था।
जिसकी सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 1 करोड़ रुपए की नकली
दवाईयां बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि नामी ब्रांड की पैकेजिंग से मिलती-जुलती पैकेजिंग बनाई गई
थी और उसमें दवाइयां पैक की जा रही थी। यह माल तेलंगाना से आता था। पुलिस मामले की
गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से विजय चौहान नामक के शख्स को गिरफ्तार
किया है। पकड़े गए शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है।
औषधि विभाग में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर
आशुतोष मिश्रा के अनुसार राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र के न्यू डिफेंस कॉलोनी व
भोपुरा में बड़े स्तर पर नकली दवाइयां बनाने की जानकारी मिली थी। राजेंद्र नगर स्थित
फैक्ट्री में दवाइयों के साथ-साथ एम्बोसिंग मशीन, इंकजेट प्रिंटिंग मशीन, खाली खोखे, पैकेजिंग
मैटेरियल, हाईटेक ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन बरामद हुई है,, जबकि न्यू डिफेंस कॉलोनी
साइट से कच्चा माल सहित पैकेजिंग मैटेरियल एवं वजन करने की मशीन बरामद हुई। छापेमारी के दौरान करीब 1.10 करोड़ रुपए
की नकली दवाइयां और कच्चा सामान बरामद किया गया है।