पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कथित महिला उत्पीड़न का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस बीच बुधवार को संदेशखाली की 5 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करने के लिए पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे थे। संदेशखाली के पास स्थित होने के कारण ये महिलाएं बारासात आईं और पीएम मोदी से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने कोलकाता में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का किया उद्घाटन, पानी से 13 मीटर नीचे चलेगी मेट्रो
संदेशखाली मामले पर बोले पीएम मोदी
बारासात में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। संदेशखाली में जो हुआ, उससे देश शर्मसार हुआ है, लेकिन इसके बाद भी यहां की सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है।
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा
विपक्ष पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मोदी का हर पल देश की मातृशक्ति के लिए समर्पित है। जब उन्हें कोई भी कष्ट होता है तो यही माताएं-बहनें रक्षा कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं। आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है। आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रहे हैं कि मैं हूं मोदी का परिवार’।
‘140 करोड़ देशवासी ही परिवार’
पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं बहुत छोटी उम्र में घर छोड़कर एक झोला लेकर चल पड़ा था। देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था। मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था, लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि कोई ना कोई परिवार मुझे खाने के लिए पूछ लेता था। साल भर मैं कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा। मेरी जेब में एक पैसा नहीं था, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा। इसलिए कहता हूं, यही मेरा परिवार है। 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं।’