Kanpur News- 23 फरवरी को कानपुर शहर के तिरुपति बालाजी मंदिर में चोरी हुई थी। चोरों ने
मंदिर से रुपए, लैपटाप व मोबाइल सहित काफी सामान चुराया था। इस
मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पास से
चोरी हुआ सामान भी बरामद किया जा चुका है। दोनों पर मुकदमा लिखने के बाद उन्हें
जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इनको पकड़ने के लिए 390 सीसीटीवी फुटेज
खंगाले गए।
उत्तर प्रदेश के
कानपुर शहर में चोरों ने तिरुपति बालाजी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में मंदिर समिति की तरफ से मुकदमा लिखवाया गया था। पुलिस ने बताया कि इस
मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया था, उसकी निशानदेही पर दूसरे चोर की भी
पहचान हो गई है। फिलहाल दोनों जेल में हैं।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा
करते हुए बताया कि हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में तिरुपति बालाजी मंदिर में 23 फरवरी को चोरी हुई थी। जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच
शुरु कर दी गई। इसमें आपरेशन त्रिनेत्र के तहत घटनास्थल से लेकर चोरों के आवास तक
के 390 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे घटना का
खुलासा हो सका।
डीसीपी ने बताया
कि फुटेज में देखा गया कि दोनों चोर घटनास्थल से कल्याणपुर की ओर जा रहे हैं। इसके
बाद फुटेज की कड़ी को कड़ी से जोड़ते हुए चोरों के आवास तक पहुंचा गया। पहले चोर
की पहचान आशीष बाजपेयी और दूसरे की पहचान रामू राठौर के रूप में हुई। आशीष को घटना
के दो दिन बाद गैंगस्टर के दूसरे मामले में पुलिस जेल भेज चुकी है और दूसरे चोर
रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से एक बैग में चोरी किए गए रुपए, लैपटाप, मोबाइल, नकब लगाने के औजार
व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। रामू के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा
रहा है, तो वहीं जेल में बंद आशीष के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।