हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी द्वारा बनाए गए 218 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन खेल शुरु होने के बाद भारतीय टीम ने 4 रन जोड़कर कुल 477 के स्कोर पर अपनी पहली पारी खत्म की। शनिवार की सुबह बैटिंग करने आए कुलदीप यादव 30 रन और बुमराह 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही पहली पारी के हिसाब से भारत ने कुल 259 रन की बढ़त हासिल की। फिलहाल इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी जारी है।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पांचवें टेस्ट का पहला दिन रहा भारतीय टीम के नाम, रोहित-यशस्वी ने खेली शानदार पारी, जानिए पूरा अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन बनाए गए एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने-अपने शतक लगाए। रोहित ने टीम के लिए जहां 103 रन का योगदान दिया, वहीं गिल ने 110 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल मैदान पर उतरे, उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें उनका साथ दिया सरफराज खान ने। दोनों ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया।
सरफराज और पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए की मजबूत साझेदारी
सरफराज खान और पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। चायकाल के ठीक बाद सरफराज खान आउट हुए। एक वक्त भारत का स्कोर तीन विकेट पर 376 रन था और टीम ने अगले 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवा दिए। सरफराज के आउट होने के बाद पडिक्कल ने अर्धशतक पूरा किया। वह 10 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए ध्रुव जुरेल भी 15 रन बनाकर चलते बने। इन तीनों ही बल्लेबाजों को इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने पैवेलियन भेजा।
वहीं, टॉम हार्टले ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को आउट किया। जडेजा 15 रन बनाकर और अश्विन बगैर खाता खोले आउट हुए। कुलदीप और बुमराह की साझेदारी की बदौलत भारत को 259 रन की बढ़त मिल पाई।
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे किए
उधर,, इंग्लैंड टीम की बात करें तो तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे किए। शनिवार को धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने कुलदीप यादव को आउट करने के बाद ये उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले विश्व के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने ही लिए हैं।