Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में बीते फरवरी माह घर में घुसकर ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने वाले वाले गैंगस्टर शिराज खान उर्फ लल्लन खान के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की जमीन को कुर्क किया गया है। पुलिस प्रशासन ने लगभग 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। जिसमें वाहन, खेत, सामान और मकान शामिल है।
इस मामले में डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि मलिहाबाद क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी फराज अहमद की संपत्ति के साथ ही उसके गैंगस्टर पिता सिराज उर्फ लल्लन खान की संपत्ति भी कुर्क की गई है। यह संपत्ति लगभग 33 करोड़ रुपए कीमत की है। जो अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई थी।
गैंगस्टर पिता सिराज अहमद उर्फ लल्लन और उसके बेटे फराज ने मलिहाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी थी। पूरे इलाके में इनका आतंक व्याप्त था। जिसके डर से कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ FIR तक दर्ज करवाने से डरता था। यह लोग गैंग बनाकर अवैध तरीके से संपत्ति और धन अर्जित करते थे। इसी को लेकर इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
वहीं इनकी अवैध संपति को कुर्क किया गया है। बता दें कि लखनऊ के मलिहाबाद में 70 वर्ष के लल्लन खान ने गोलीकांड से तहलका मचा दिया था। लल्लन खान पुराना हिस्ट्रीशीटर है। जानकारी के अनुसार लल्लन खान के दो बेटे पोलैंड में हैं। गोलीकांड के बाद पुलिस इस बात की जांच में जुटी थी कि इतने मुकदमों के बाद भी लल्लन का लाइसेंस कैसे बना।
अपने ही तीन रिश्तेदारों को उतार दिया था मौत के घाट-
लल्लन ने अपने 3 सगे रिश्तेदारों को गोली मारी थी, इस पूरी घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लल्लन फायरिंग करते देखा गया था। ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद लोग हैरान थे कि उम्र के इस पड़ाव में लल्लन ने इतनी बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया।
लल्लन का पासपोर्ट और असलहे का लाइसेंस किन परिस्थितियों में बना, इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने जांच के आदेश दिए थे।
लल्लन खान लखनऊ के चौक ठाकुरगंज मलिहाबाद काकोरी इलाके का पुराना अपराधी है। वर्ष 1980 में उसके नाम की दहशत थी। उसके ऊपर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उसके 2 बेटे विदेश में हैं, एक बेटा साथ रहता है, जो हत्याकांड के समय लल्लन के साथ था। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जिस राइफल का इस्तेमाल किया गया था, वह टेलीस्कोपिक राइफल थी, जिसे खुद लल्लन खान चला रहा था।
यह भी पढ़ें:- Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर ईडी के छापे के बाद हो रहे बड़े खुलासे, 2022 में सीज की गई 2 गाड़ियां बरामद