Gorakhpur News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर
में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास किया। समारोह में भूमि पूजन के बाद उन्होंने
एनसीसी के ट्रेनिंग एकेडमी के मॉडल का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना
पीएम मोदी का विजन है।
यह भी पढ़ें- Lucknow: गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ट्रिपल मर्डर केस से जुड़े थे तार
गोरखपुर प्रवास के
दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास किया। इस एकेडमी में प्रशासनिक भवन,
150 छात्रों की क्षमता के
बालकों का छात्रावास, 100 छात्राओं की क्षमता के बालिका छात्रावास, डायनिंग हाल, टायलेट ब्लाक, विद्युत स्टेशन, आउटडोर मल्टीएक्टिविटिज एरिया, 50 मीटर के आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिल प्रैक्टिस
पथ, फुटबाल फील्ड, आप्टिकल कोर्स एवं पुशप बीम आदि की
सुविधा होगी। यह एनसीसी ग्रुप एकेडमी प्रदेश के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोडा, बलरामपुर श्रावस्ती एवं बहराइच शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जीवन में अनुशासन के बिना कुछ भी संभव नहीं
हो सकता है। यह अनुशासन, आत्मानुशासन से पैदा होता है और यह जीवन भर सही मार्ग पर चलने
की प्रेरणा देता है। मंजिल तक पहुंचाने का मार्गदर्शन करता है। इस दृष्टिकोण से युवाओं को अनुशासन का
व्यावहारिक ज्ञान देने में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। गोरखपुर में एनसीसी
ग्रुप मुख्यालय की ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में 55 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1948 में संसद के एक अधिनियम से गठित एनसीसी युवाओं
को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है।
एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना पीएम मोदी का विजन है। पीएम के इस
विजन को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना
की जा रही है।