Lucknow News- दो दिवसीय दौरे पर
उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के माध्यम से लखनऊ में निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। लोकार्पण के
बाद 1040 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत उनके सपनों का घर मिल
गया। परिवारों को उनके अपने मकान की चाभी
सौंपी गई। सूडा के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यह सभी आवास
नवीन तकनीकी से बनाए गए हैं। लखनऊ में बना लाइट हाउस प्रोजेक्ट प्रदेश में ही नहीं
बल्कि देश के निर्माण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने आजमगढ़ को दी बड़ी सौगात, 782 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
नवीनतम तकनीक का प्रयोग
सूडा के निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि राज्य नगरीय विकास अभिकरण
द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण
कराया गया है। योजना में 1040 आवास बनाए गए हैं।
इन आवासों के निर्माण में नवीनतम तकनीकी का प्रयोग किया गया है। निर्मित मकान आपदारोधी
व पर्यावरण के अनुकूल हैं। देश में पीवीसी स्टे इन प्लेस फॉमवर्क तकनीकी का प्रयोग
लखनऊ सहित छह अन्य शहरों में किया गया है। लखनऊ में बना लाइट हाउस प्रोजेक्ट प्रदेश
में ही नहीं बल्कि देश के निर्माण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
जानिए क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट
बता दें कि भारत सरकार द्वारा लखनऊ में ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी
चैलेंज इण्डिया के अन्तर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट निर्मित किया गया है। ये प्रोजेक्ट दो हेक्टेयर
क्षेत्रफल में बनाया गया है। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने 1 जनवरी 2021 को किया था। इसके बाद 4 जनवरी 2021 से लाइट हाउस प्रोजेक्ट
के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का निर्माण नवीन तकनीक
के माध्यम से किया गया है। इस तकनीक का प्रयोग दुनिया के चुनिंदा देशों में ही होता
है। इसके माध्यम से बेहद कम समय में भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाता है। इस तकनीक
से मकान टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल
एवं आपदारोधी होते हैं। निदेशक अनिल कुमार
ने बताया कि इस तकनीक का प्रयोग कनाडा जैसे देशों में किया जा रहा है।