Lucknow News- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने 3666 करोड़ की 206 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
सीएम योगी ने कहा कि आज हमें जो विकास का मॉडल देखने को मिल रहा है, वह अटल जी का ही सपना है। जिसको अब धरातल पर उतरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान
पथ के उद्घाटन के साथ लखनऊ में जाम की समस्या का समाधान होने जा रहा है। इसके
अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से ग्रीन कॉरीडोर बनाया जा रहा है, यह गोमती नदी के कट को लेते हुए शहीद पथ को जोड़ेगा।
यह भी पढ़ें- संदेशखाली मामले में ममता सरकार को झटका, सर्वोच्च न्यायालय ने CBI जांच पर रोक लगाने से किया इनकार
लखनऊ में आयोजित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ग्रीन कॉरीडोर के
फर्स्ट फेज का कार्य आज पूरा होने जा रहा है। साथ ही लखनऊ में डीआरडीओ की मदद से
रक्षा मंत्रालय के ब्रह्मोस मिसाइल के सेंटर का भी उद्घाटन किया जा रहा है। ये
हमारे युवाओं को स्टार्टअप और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। आज लखनऊ में
फॉरेंसिक रिसर्च इंस्ट्रीट्यूट का उद्घाटन और अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के लोकार्पण
का कार्य होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में विकास कार्यों का श्रेय
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को देते हुए कहा कि लखनऊ ने जो यशस्वी नेतृत्व प्राप्त
किया है, वह देश की रक्षा के साथ ही लखनऊ के विकास के लिए समर्पित हैं।
प्रधानमंत्री ने हरियाणा
से किया लखनऊ आउटर रिंगरोड का उद्घाटन
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में आयोजित मुख्य
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में विस्तारित एक लाख करोड़
रुपए की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
किया। इसमें उत्तर प्रदेश में 5500 करोड़ रुपए की लागत से 8 लेन की 104 किमी लखनऊ आउटर रिंग रोड (किसान पथ) के
तीन पैकेज का उद्घाटन शामिल है। आउटर रिंग रोड यानी किसान पथ के लोकार्पण से इसका
लाभ बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर, वाराणसी, हरदोई, सीतापुर, कानपुर, वाराणसी, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों के लोग उठा सकेंगे।