Lucknow News: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बहुत ही ऊंचा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत बोलता है तो पूरी दुनिया सिर्फ कान खोलकर सुनती है। अब वह दिन भी दूर नहीं है जब हमारा देश भारत आर्थिक दृष्टि से सुपर पॉवर बनकर खड़ा होगा।
भारत दुनिया के देशों में अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर आ गया है।
बड़े-बड़े अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि 2027 तक भारत इकोनॉमी की साइज, अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में दुनिया के टॉप-3 कंट्रीज में आकर खड़ा होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आलमबाग थाने चौराहे पर स्थित रेलवे कर्मचारी यूनियन पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता टी.एन बाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उनकी स्मृति में चौराहे का नाम टी एन वाजपेई चौराहा किए जाने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई चल रही है। दो वर्षों से पहले जब युद्ध आरंभ हुआ था, तब यूक्रेन में रहने वाले भारत के 25 से 26 हजार छात्र वहां के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे।
पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील पर 4 घंटे के लिए युद्ध रोककर देश के छात्रों सुरक्षित भारत लाया गया। प्रधानमंत्री के आवाह्न पर हमारा योग भी आज पूरे विश्व में पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा अन्य विषयों पर ज्यादा चर्चा ना करते हुए आज में स्वर्गीय टीएन बाजपेई जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इस बीच प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मैं रेल परिवार को इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि आप सबके हित के लिए राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है। शिव गोपाल मिश्रा सदैव संघर्षों के लिए आगे बढ़कर कार्य करते हैं और जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा। लखनऊ में अनेक असंभव कार्यों को भी रक्षा मंत्री ने पूरा करके दिखाया है।
अब हमारी बारी है कि रक्षा मंत्री के साथ खड़े होकर अपने सांसद को विपक्षियों की जमानत जब्त कर कर बड़ी ऐतिहासिक जीत दिलाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मवैया स्टेशन का नाम बदलकर टीएन बाजपेई के नाम पर करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
कार्यक्रम को महापौर सुषमा खर्कवाल, रेलवे यूनियन राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्र, सियाराम बाजपेई और रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें:- देश को तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का तोहफा, PM मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- ‘इस क्षेत्र में भी ग्लोबल पावर बनेगा भारत’