Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय में गायत्री प्रसाद प्रजापति बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे प्रवर्तन निदेशालय की दो टीमों ने एक साथ अमेठी कस्बे के आवास विकास स्थित गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनकी बेहद गरीबी गुड्डा देवी के घर पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज- AIBE प्रमाणपत्र निर्गत की मांग वाली जनहित याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज
जो अभी तक जारी है। घर के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद हैं। गायत्री प्रजापति के घर के अंदर खनन मामले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहे हैं। पिछले 5 घंटे से ईडी के अधिकारी घर के अंदर सभी लोगों को कैद कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज- AIBE प्रमाणपत्र निर्गत की मांग वाली जनहित याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज
घर के अंदर पूर्व मंत्री की पत्नी एवं अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक महाराज जी प्रजापति और उनके बेटे अनुराग मौजूद हैं।
गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटे अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लांड्रिंग के मामले भी चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम इसके बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर रामराज के घर टिकरी स्थित आवास पर भी जा सकती है। कार्रवाई करने आई पूरी टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज- AIBE प्रमाणपत्र निर्गत की मांग वाली जनहित याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज