Nodia Crime News- नोएडा में बदमाशों ने नोएडा
कमिश्नरेट पुलिस के शहर में कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। बता दें कि
शहर के एक प्राचीन मंदिर में भगवान के कीमती आभूषण और सामान की चोरी कर के चोर फरार
हो गए। रात्रि में चोरी की वारदात होने से पुलिस की रात्रि गश्त की हकीकत भी सामने
आ गई है। फिलहाल
पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश की जा
रही है। पुलिस का कहना है कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Sitapur: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, लालबाग चौराहे पर जनसभा को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध
नगर के नोएडा के सेक्टर–49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर–47 स्थित श्री धाम मंदिर में बुधवार की देर रात चोरी का मामला सामने आया है। रात करीब सवा दो से सुबह के चार बजे के बीच में चोर मंदिर में नकाबपोश लगाकर घुसे और लाखों की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
यह भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर में CM योगी ने 2,122 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मंदिर समिति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिसर में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की तलाशी की। जिसके बाद मंदिर में चोरी की घटना का एक फुटेज सामने आया है।फुटेज में दो नकाबपोश चोर एक बड़े सफेद थैले में मंदिर में विराजमान भगवान की मूर्ति से कीमती आभूषण आदि सामान चोरी करते हुए दिखाई देते नजर आ रहे है।नोएडा जोन-1 के एसीपी ने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।