Lucknow News- अकबर नगर में शनिवार सुबह लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा
के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, सुपरवाइजर और सर्वेयर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान
एलडीए के अधिकारियों ने नि:शुल्क आवास देने के लिए पात्र विस्थापित की तलाश में
सर्वे शुरु किया। सर्वे में झुग्गी-झोपड़ी उखड़ने के बाद सड़क पर आ गए लोगों को
चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध किया गया।
यह भी पढ़ें- ‘CAA भारत का आंतरिक मामला’, अमेरिका की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय सख्त
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने
कहा कि अकबर नगर प्रथम एवं द्वितीय में पिछले दिनों बुलडोजर लगाकर अवैध रुप से बनाए
गए मकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उनको ढहाने का काम किया गया था। इस
कार्रवाई में झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों की अवैध झुग्गियों को हटाया गया था।
अब ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नि:शुल्क आवास योजना में मकान दिया जाएगा। इसके लिए
एक हजार रुपए का पंजीकरण शुल्क लिया जा रहा है।
अपर सचिव ने कहा कि निःशुल्क आवास पाने वाले लोगों
को नियमानुसार मकान दिया जाएगा। इसके साथ ही ये शर्त भी रखी जाएगी कि वो अपना मकान
दूसरे को नही देंगे और न ही उसे किराए पर उठाने की अनुमति दी जाएगी। वे मकान को अपने वारिस के पक्ष में लिख सकेंगे। नि:शुल्क आवास योजना में मकान पाने
वाले लोगों को गृह कर, बिजली, पानी और सीवर संबंधित बिल का भुगतान
स्वयं ही करना होगा।
उन्होंने कहा कि नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराने के लिए लोगों
की पात्रता देखी जा रही है। ऐसे लोगों को मकान दिया जाएगा, जो इस कार्रवाई में विस्थापित हुए हैं। इसके लिए उन लोगों
को साक्ष्य देने होंगे। इसके अलावा उन लोगों के मोटर साइकिल अथवा उससे उच्च स्तर
के वाहन नहीं होने चाहिए। साथ ही ऐसे लोगों की अधिकतम आय सीमा डेढ़ लाख रुपए होनी चाहिए। वह अंत्योदय कार्ड धारक होना चाहिए।