Muradabad News- उत्तर
प्रदेश में साल 2021 में पुलिस भर्ती
व प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक के 9534 पदों पर भर्ती निकाली थी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 8362 अभ्यर्थियों
का एक साल का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। इस अवसर पर
सीएम योगी ने सलामी ली और नए उपनिरीक्षकों को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने ‘परिवारजनों’ के नाम लिखी चिट्ठी, कहा- आपसे यह रिश्ता मेरे लिए विशेष
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग
के प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद पासिंग आउट परेड सम्पन्न
हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सेवा में चुनौतियाों की
भरमार है और ये कभी खत्म नहीं होती हैं। कहा कि आपकी कर्तव्य परायणता ही पीड़ित
की समस्या का समाधान कर सकती है। उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण
प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों एवं आपके परिवारजनों को भी बधाई
देता हूं। प्रशिक्षण में जो प्रशिक्षु ज्यादा पसीना बहाता है, उसे चुनौती के मैदान में अधिक खून नहीं बहाना पड़ता।
बता दें कि मुरादाबाद समेत प्रदेश
के 11 स्थानों पर पुलिस पासिंग आउट परेड परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें
कुल 8362 प्रशिक्षु दरोगा पास आउट हुए। इनमें 1618 महिला दरोगा शामिल हैं। पासिंग आउट परेड में मुरादाबाद के 1885
प्रशिक्षु दरोगा और 889 प्रशिक्षु महिला
दरोगा शामिल रहे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सीतापुर, गोरखपुर, जालौन, चुनार, सुल्तानपुर
व उन्नाव में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। इस अवसर पर एडीजी राजीव सभरवाल ने प्रशिक्षु
दरोगाओं को संबोधित किया।
उपनिरीक्षक के 9534 पदों पर निकली थी भर्ती
एडीजी ए सतीश गणेश ने बताया कि
साल 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से
उपनिरीक्षक के 9534 पदों पर भर्ती निकाली थी।
चयनित उपनिरीक्षक को एक साल का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के
बाद पासिंग आउट परेड संपन्न की गई।