Raebareli News: जनपद के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पटाखा बनाते समय बड़ा विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर एक बाग में लाल मोहम्मद के नाम से पटाखा बनाने की लाइसेंसी दुकान है।
दुकान पर पहरेमऊ निवासी वीरेंद्र कुमार (19) उसका चचेरा भाई शिवम उर्फ छोटू (15) पटाखा बनाने का काम करते थे। रविवार को दोनों कर्मचारी लाल मोहम्मद की बाइक से बारूद लेकर आए। और पटाखा बनाने लगे। पटाखा बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर वीरेन्द्र की मौत हो गई। वहीं शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें:- कुशीनगर एयरपोर्ट से होली बाद जेटविंग्स एयरवेज भरेंगी उड़ान, जल्द जारी होगा शेड्यूल
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अनिल पाठक, क्षेत्राधिकार यादवेंद्र कुमार पाल, कोतवाल बलेंदु गौतम सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:- कुशीनगर एयरपोर्ट से होली बाद जेटविंग्स एयरवेज भरेंगी उड़ान, जल्द जारी होगा शेड्यूल