Baghpat News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद बागपत जिला प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की देर रात चेकिंग के दौरान निवाड़ा चेक पोस्ट पर गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए नकदी बरामद किए हैं। गाड़ी में मौजूद दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है।
फिलहाल पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारी पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
पूरे देश में 72 घण्टे पहले लोकसभा चुनावों को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग की नियमावली के अनुसार 50 हजार रुपए तक व्यक्ति अपने पास ले जा सकता है। वहीं बीती देर रात जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाली निवाड़ा चेक पोस्ट से चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से दो लोगों के साथ करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj: ससुराल में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने फूंका घर, जिंदा जले सास-ससुर
पूछताछ में पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार दिल्ली शाहदरा का रहने वाला बताया है।
जबकि दूसरा व्यक्ति अनिल कुमार का ड्राइवर है। पकड़ी गई नकदी के बाद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी।
पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारियों की पूछताछ में अनिल कुमार ने बताया कि उसने अपनी फैक्ट्री बेची है, बरामद नकदी उसी का भुगतान है। लेकिन अधिकारी अभी भी पूछताछ में लगे हुए है कि कहीं ये पैसा चुनाव के दौरान दुरूपयोग में आने वाला तो नहीं है। अधिकारी काफ़ी बिन्दुओं पर जाँच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल पकड़ी गई डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी को सीज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj: ससुराल में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने फूंका घर, जिंदा जले सास-ससुर