Lucknow News- बदायूं घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि
समाजवादी पार्टी इस घटना पर राजनीति न करे। उस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। बता दें कि बदायूं में साजिद और जावेद ने दो हिन्दू बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया है।
यह भी पढ़ें- साजिद और जावेद ने 2 हिंदू बच्चों की गला रेत कर की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया
उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स
एकाउंट पर पोस्ट किया कि सपा में नैतिकता नाम की कोई चीज़ बची है तो बदायूं मामले
में राजनीति न करे, वैसे सपा और अपराधियों का संबंध यूपी का
बच्चा-बच्चा जानता है। यह बहुत
पीड़ादायक जघन्य अपराध है, दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की गई
है। केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश
त्रिपाठी ने कहा कि बदायूं की घटना हैरान करने वाली है। अगर सपा सरकार होती तो
अपराधियों को संरक्षण मिलता। हमारी सरकार ने एनकाउंटर किया। राकेश त्रिपाठी ने कहा
कि बदायूं की घटना पर सपा घटिया राजनीति कर रही है। योगी सरकार में अपराधियों के
खिलाफ कठोरता से कार्रवाई हो रही है। बदायूं कांड में भी अपराधी के साथ पूरी
कठोरता बरती गई है।
बता दें कि बदायूं की मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर बाबा कॉलोनी में मंगलवार की शाम ठेकेदार विनोद
ठाकुर के दो बेटों 13 वर्षीय आयुष और 6 वर्षीय अहान की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनके मकान
के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम
दिया। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर
आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई
भी घायल हुए हैं।