Prayagraj News- बदायूं जिले के बाद प्रयागराज में भी दिल
दहला देने वाली घटना सामने आई है। 5 वर्षीय लकी और 3 वर्षीय अभि दो बेटों की लकड़ी की पटरी से पीट-पीट कर निर्मम हत्या
कर दी गई। दोनों मासूमों की हत्या उनकी बुआ ने की है। वारदात के समय बच्चों के पिता संजय मुंबई में काम पर थे।
जानकारी मिलने के बाद वापस घर आ रहे हैं। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढे़ं- साजिद और जावेद ने 2 हिंदू बच्चों की गला रेत कर की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो बच्चों
की हत्या का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि कुछ ही घण्टों बाद प्रयागराज जिले में
दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई। 5 वर्षीय लकी और 3 वर्षीय अभि की लकड़ी की पटरी से
पीट-पीट कर हत्या उनकी बुआ पूजा ने की है। पूरा मामला जिले के मेजा पुलिस थानाक्षेत्र के हरगढ़
गांव का है। जहां संजय, अपनी पत्नी
पार्वती और दो मासूम बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा संजय की बहन पूजा भी साथ
में रहती है।
पुलिस के मुताबिक संजय की पत्नी और बहन
में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, तो गुस्साई पूजा ने अपने भतीजों पर ही हमला बोल
दिया। पूजा ने दोनों मासूम बच्चों को पटरी से पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
परिजन बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को
मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
डीसीपी श्रद्धा एन पांडेय ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों से मिली
सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्चों के दादा
की तहरीर पर महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। शुरुआती पड़ताल में यह
भी पता चला है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है।
तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।