Agra News: जनपद के हरिपर्वत थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
आपको बता दें, कि हरिपर्वत थाना क्षेत्र की पुलिस बीती रात चुनाव आदर्श आचार संहिता को देखते हुए वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस बीच ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस की चेकिंग देख वह भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर ली।
खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह गिर पड़ा।
पुलिस ने मौके से बरामद तमंचा, कारतूत और बाइक को अपने कब्जे में लिया। हरिपर्वत पुलिस के अनुसार घायल हालत में पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी परमजीत है। इस पर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:- कौशांबी- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Kanpur News: जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र में किसान नगर के समीप बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गोकशी करने वाले 2 अपराधियों गिरफ्तार किया है। बता दें कि, मोटर साइकिल सवार 2 अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
बदमाश के दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम सलीम उर्फ शेरा बताया है। बिधनू थाने में पहले से ही इसके खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज है।
उसने बताया कि इससे पूर्व भी वह लूट, छिनैनी एवं गोकशी जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
इसके दूसरे साथी का नाम आरिफ है। गिरफ्तार गोकशी करने वाले अपराधियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और और गोकशी करने के सामान (चापड़, रस्सी, प्लास्टिक की बोरी, अंगौछा) बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें:- कौशांबी- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !