Kausambi News- इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मथुरा जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्य पक्षकार
आशुतोष पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित पक्षकार ने सैनी पुलिस थाना
में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ धमकी दिए जाने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत
करवाया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- महोबा- लोकसभा चुनाव में आयोग के ये एप करेंगे मदद, घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम और केंद्र की मिलेगी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मथुरा के
वृंदावन में रहने वाले आशुतोष
पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि आशुतोष पांडेय पीठा माता शाकुंभरी
पीठाधीश्वर भृगुवंशी के संचालक हैं। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति धाम निर्माण
ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर है। आशुतोष पांडेय मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही
मस्जिद ईदगाह केस में मुख्य पक्षकार भी है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से की टेलीफोनिक वार्ता, 5वीं बार राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
आशुतोष पांडेय ने
बताया कि बीती रात वह मथुरा से इलाहाबाद उच्च न्यायालय, श्री कृष्ण जन्मभूमि केस की
पैरवी के लिए प्रयागराज सड़क मार्ग से आ रहे थे। कौशांबी के रास्ते वह जब सैनी थाना
क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर उनके मोबाइल
पर अनजान नम्बर से व्हाट्स एप कॉल आई। जिसमें उन्हें इस मुकदमें की पैरवी से हटने को
कहा गया। ऐसा न करने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आरोपी शख्स लगातार हिंदू
देवी-देवताओं व श्रीकृष्ण को गाली-गलौच कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना
पुलिस को तहरीर देकर की है।
इस मामले में थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात
मिली तहरीर के मुताबिक मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। निर्देश के
क्रम में क्राइम नंबर 92/24 में धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज
कर जांच कराई जा रही है।