मुंबई: महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सेंसर बोर्ड में अटक गई है। खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के रिलीज होने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इस फिल्म को बनाने में रणदीप हुड्डा के काफी मेहनत की है। उन्होंने स्वयं फिल्म का निर्देशन करते हुए वीर सावरकर का किरदार भी निभाया है।
फिल्म की शूटिंग को लेकर रणदीप हुड्डा को अपना वजन को बहुत कम करना पड़ा। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्म बनाने से पहले सावरकर जी के जीवन पर गहन शोध किया गया। उन्हें मिली काला पानी की सजा को पर्दे पर जीवंत करने के लिए हुड्डा ने दिन रात एक कर दिया। फिल्म से जुड़ी हुड्डा की कई फोटो सामने आ चुकी हैं, जिसमें वह काफी कमजोर दिख रहे हैं।
हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर फिल्म विश्लेषक सुमित काडेल ने एक्स पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मैं कई सूत्रों से सुन रहा हूं कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट जानबूझकर रोका गया है। जिसकी वजह से फिल्म का शो रद्द हो गया हैं। इससे फिल्म की रिलीज में बाधा आ सकती है। साथ ही फिल्म के अच्छे प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है।
सुमित काडेल ने आगे लिखा कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तेजी से जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए। कलात्मक स्वतंत्रता को बनाए रखने और फिल्म निर्माण प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर के लिए फिल्म ‘हनुमान’ के निर्माताओं ने 2 करोड़ 66 लाख रुपये किए दान
काडेल ने आशंका जाहिर करते हुए लिखा कि अगर फिल्म के हिंदी सेंसर को इतने लंबे समय तक रोका जा रहा है। तो इसका मतलब है कि मराठी सेंसर के लिए आवेदन करने का समय नहीं मिलेगा. जिससे फिल्म मराठी में रिलीज नहीं होगी। जो हानिकारक होगा।