Prayagraj News- भारतीय सेना की उत्तरी
कमान ने रेड ईगल डिवीजन के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज
सैन्य स्टेशन में आयोजित अलंकरण समारोह में वीर और प्रतिष्ठित 58 सैनिकों और 64 यूनिटों को सम्मानित किया। बता दें कि सभी पुरस्कार विजेताओं को उनकी बहादुरी,
कर्तव्य के प्रति समर्पण और राष्ट्र के प्रति विशिष्ट
सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सेंसर बोर्ड में अटकी, नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट
जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने भारतीय सेना के अधिकारियों और सैनिकों को उनके निःस्वार्थ कर्तव्य परायणता
से परे उनकी बहादुरी के लिए वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्र की विशिष्ट सेवा, बहादुरी एवं उनकी
असाधारण कार्य और अद्वितीय उपलब्धियों के लिए प्रशंसा पत्र भी
प्रदान किए गए। समारोह के दौरान वीरता के लिए 45 सेना मेडल, विशिष्ट सेवा के लिए
तीन सेना मेडल, एक युद्ध सेवा मेडल
और 9 विशिष्ट सेवा मेडल सहित 58 पुरस्कार विजेताओं को मेडल प्रदान किए। इसके अलावा
64 यूनिटों को यूनिट प्रशस्ति
पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान जब प्रत्येक वीर सैनिक की अदम्य वीरता और अटूट
साहस के बारे में पढ़ा गया, तो उपस्थित सभी लोगों
का दिल गर्व और कृतज्ञता से भर गया।
यह भी पढ़ें- वाराणसी- गौसंरक्षण हेतु वाराणसी से निकाली गई पदयात्रा, राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग
उत्तरी कमान के जनरल
ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ़ ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी रैंकों को सभी क्षेत्रों
में अपना सर्वश्रेठ करने और भारतीय सेना के उच्च परम्पराओं और मूल्यों को बनाए रखने
के लिए प्रोत्साहित किया। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ़ ने पुरस्कार विजेता
सेवा कर्मियों को उनके कर्तव्यों के पालन में भरपूर समर्थन देने के लिए उनके परिवार
के सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की।