ED की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। इस मामले में आज शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। दरअसल शराब नीति मामले में केजरीवाल को गुरुवार की शाम को ED ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद गुरुवार देर शाम को ED की टीम 10वां समन देने अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। इधर,, शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। इस मामले में आज सुनवाई हो सकती है।
करीब दो घंटे तक ED की टीम ने की थी पूछताछ
ED के अधिकारी गुरुवार की देर शाम को केजरीवाल के घर पहुंचे थे। ED की टीम 10वां समन देने आई थी। ED इसके पहले भी सीएम केजरीवाल को 9 समन दे चुकी थी। ED के ज्वाइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से पूछताछ की थी। ED की टीम ने करीब 2 घंटे तक केजरीवाल से पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को ED के दफ्तर ले जाया गया था, जहां RML अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल किया। केजरीवाल की रात ED के लॉकअप में ही कटी। दरअसल गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका लगा था। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें गिरफ्तारी से राहत नहीं है।
अबतक AAP के कई नेता हो चुके हैं गिरफ्तार
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के अबतक कई नेता शराब घोटाला मामले से लेकर हवाला लेन-देन और अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल में बंद हैं। इनमें अरविंद केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, अमानतुल्ला खान और सोमनाथ भारती के नाम शामिल हैं।