Ayodhya News- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि
मंदिर परिसर में कुछ ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जो शायद ही अन्यत्र मिलें। बता दें कि अयोध्या मेे प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से श्री रामलला मंदिर परिसर में कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे श्रृद्धालुओं को घर जैसी सुविधाएं मिल रही हैे।
यह भी पढ़ें- हमने साथ में शराब को लेकर आवाज उठाई थी, आज वो शराब नीति बना रहे हैं, “बहुत दुख हुआ”- अन्ना हजारे
अयोध्या में अत्याधुनिक
तकनीक और शिल्पकारों के कौशल से श्रीराम लला के मंदिर का खूबसूरती से भव्य निर्माण
किया गया है। जिस खूबसूरती से एक-एक खंभे और दीवारों पर मूर्तियां उकेरी गईं, उसी तरह बेहद खूबसूरती से गढ़े गए शिल्प चित्ताकर्षक और अचंभित करने वाले तो
हैं ही परिसर के भीतर के अन्य निर्माण भी किसी मामले में पीछे नहीं हैं।
बता दें कि श्रीराम लला मंदिर की पश्चिमी दिशा में
प्रसाधन कक्षों का निर्माण किया गया है। इनका निर्माण उच्च गुणवत्ता का तो है ही, सुघड़ता भी बेमिसाल है। साफ-सफाई के भी उचित इंतजाम किए गए हैं। हवाई अड्डों
की व्यवस्था को भी लोंगो की सहूलियत से बनाया गया हैं। प्रसाधन क्षेत्र की बात
करें तो इसके लिए भी उचित इंतजाम किए गए हैं। यही नहीं बहुत कुछ ऐसा जो अन्यत्र
दुर्लभ है। यथा तृतीयपंथी (ट्रांसजेंडर) के लिए अलग टायलेट, दुधमुंहे बच्चों को स्तनपान कराने के लिए एकांत देने को विशेष कक्ष भी है।
किसी सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की व्यवस्था प्रायः मुश्किल ही मिलती है। साफ-सफाई
ऐसी की माडर्न किचेन भी खूबसूरती से बनाए गए हैं। शानदार वॉशबेसिन, आटोमेटिक ड्रायर, खाली स्थानों पर मनमोहक हरियाली। प्रसाधन का प्रयोग कर लौटने
वालों से प्रशंसा सुन-सुनकर वहां भी जरुरतमंद से ज्यादा दर्शनार्थी पहुंचने लगे
हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत
राय कहते हैं कि प्रयास यही है कि मंदिर की व्यवस्था और स्वच्छता जनमानस में
उदाहरण की तरह प्रस्तुत हो।