Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में होली के दिन धारदार हथियार से पुजारी की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर में खून से लथपथ पुजारी की लाश मिलीं। जहां गले और शरीर के अन्य हिस्सों में घाव के निशान मिलें। सूचना पर पहुंची पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र स्थित गंगासागर तीर्थ मंदिर का है। जहां होली की सुबह पुजारी संकुल मिश्रा का खून से लथपथ शव से मिला। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुजारी की हत्या रात में की गई। सोमवार सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने बरामदे में खून फैला हुआ पाया। वहीं पर पुजारी संकुल मिश्रा का शव भी पड़ा था।
जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगासागर तीर्थ मंदिर के पुजारी संकुल मिश्रा की सोते समय अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मंदिर परिसर में हुई इस हत्या के बाद भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा खुद घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट सहित कई टीमें मौके पर जांच करने हेतु लगाई गई हैं। मृतक पुजारी संकुल मिश्रा पड़ोस के ही एक गांव के रहने वाले थे। वह रामकोट थाना क्षेत्र के गंगासागर तीर्थ मंदिर में पुजारी थे। जो रात को मंदिर परिसर में ही सोए हुए थे। आखिरी बार उन्हें होलिका दहन कार्यक्रम में देखा गया था।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। अब इलाके में हालात सामान्य हैं। किसी भी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
यह भी पढ़ें:- शराब घोटाल के दौरान उपयोग किया गया केजरीवाल का मोबाइल लापता, ED का बड़ा दावा!