Banda
News- पूर्वांचल में बीते 4 दशकों से हत्या और अत्याचार से लोगों को दहशत में रखने वाले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अब खुद
की हत्या का डर सताने लगा है। बता दें कि मुख्तार अंसारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए न्यायालय में सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बाराबंकी की
एमपी-एमएलए कोर्ट में 21 मार्च को सुरक्षा देने की मांग की है। मुख्तार अंसारी अवधेश राय
हत्याकांड में यूपी की बांदा जेल में उम्र
कैद की सजा काट रहा है। सोमवार देर रात जेल में उसकी तबीयत खराब होने के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल
कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अदिति सिंह बोलीं- प्रियंका गांधी ने किया मुझे बदनाम करने का प्रयास, पति पर बनाया था ‘चरित्र हनन’ करने का दबाव!
सोमवार देर
रात उसकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद इलाज के लिए उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज
में भर्ती कराया गया। वहां उसे आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। मुख्तार की स्थिति
अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। जेल
विभाग की तरफ से मुख्तार के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। डीजी जेल एस एन साबत का कहना है कि माफिया मुख्तार
अंसारी को पेट दर्द के साथ यूरिनल इंफेक्शन है। डीजी जेल के अनुसार हालत गंभीर नहीं है। आपको बताते चलें कि बीते 4 दशकों से आपराधिक गतिविधियों को अंजान
देने वाला और लोगों में खौफ पैदा करने वाला मुख्तार अंसारी काफी डरा और सहमा हुआ है। उसको अब अपनी मौत
का डर सता रहा है। उसका आरोप है कि जेल का खाना खाने से उसकी तबियत खराब हो रही है।
मौत के डर से न्यायालय में सुरक्षा की लगाई गुहार
बता दें कि मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी की एमपी-एमएलए कोर्ट में 21 मार्च को सुरक्षा
देने की मांग की है। प्रार्थना-प्रत्र में उसने कोर्ट में दिए लिखित बयान
में आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है। इससे उसकी तबीयत दिन-प्रतिदिन
खराब हो रही है। अंसारी के वकीलों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। हालांकि जेल-प्रशासन
ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और उसका इलाज किया जा है। अस्पताल के आईसीयू
वार्ड के साथ परिसर पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
आइए जानते हैं माफिया मुख्तार अंसारी का आपराधिक रिकार्ड
पुलिस के मुताबिक माफिया मुख्तार
अंसारी समेत उसके परिवार पर 97 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनमें से अकेले मुख्तार
अंसारी पर ही हत्या के 8 मुकदमें समेत 61 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उसकी
पत्नी अफसा अंसारी पर 11 मुकदमें, बेटे अब्बास
अंसारी पर 8 और दूसरे बेटे उमर अंसारी पर 6 मामले दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी की बहू
निखत पर भी 1 मुकदमा दर्ज है। वहीं उसके भाई अफजाल अंसारी पर 7 और भाई सिगबतुल्लाह
अंसारी पर 3 मामले दर्ज हैं।
18 महीनों में 6 मामलों में मिली
सजा,
22 विचारधीन
पिछले सात महीने में 6 मामलों
में अब तक मुख्तार अंसारी सजा पा चुका है। उस पर 61 मुकदमें दर्ज हैं और 22 मुकदमें
विचाराधीन हैं। जिनमें से 8
मामलों में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय हो चुके हैं। इन मामलों में सुनवाई चल रही
है।
कांग्रेस नेता की हत्या मामले
में हुई उम्र कैद की सजा
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र
के अन्तर्गत लहुराबीर इलाके के रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय की 3 अगस्त 1991
हत्या कर दी गई थी। जिसमें बीते साल 5 जून को मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा हुई
है। अवधेश राय हत्याकांड में
पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश श्रीवास्तव उर्फ राकेश न्यायिक को भी आरोपी
बनाया गया था।