नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पंजाब के Excise कमिश्नर वरुण रूजम के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ED की यह कार्रवाई दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ी हुई है। बुधबार को ईडी की टीम सर्च वारंट लेकर वरुण रूजम के आवास पर पहुंची, और यहां मौजूद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
चंडीगढ़ के अलावा ईडी की कार्रवाई दिल्ली में भी जारी है। यहां आप नेता दीपक सिंगला के मधु विहार आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। हालांकि, आधिकारिक रूप से ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़ी है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि छापेमारी शराब घोटाला मामले से ही संबंधित है।
इसी मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अभी ईडी की हिरासत में हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में हैं। बीआरएस नेता के कविता से भी इसी मामले में पूछताछ चल रही है। कहा जा रहा है कि ईडी पंजाब के Excise कमिश्नर वरुण रूजम के तार एक्साइज पालिसी मामले से जोड़ कर देख रही है।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपित तेलंगाना पूर्व सीएम केसीआर की पुत्री के. कविता की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर ईडी ने उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने कविता की न्यायिक रिमांड 9 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बीआरएस नेता कविता की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर ईडी ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपील की थी। अपील स्वीकार होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।