Kanpur News- समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज
आगजनी के मामले में गुरुवार को फिर फैसला टल गया। MP-MLA न्यायालय अब 4 अप्रैल को फैसला सुना
सकती है। इस मामले में इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी समेत सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई। फैसला आने की संभावना को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी लखन पाल ने किया नामांकन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पहुंचे
महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को भारी सुरक्षा के
बीच गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान आरोपी विधायक के भाई रिजवान
समेत अन्य भी पेश हुए। संभावना जताई जा रही थी कि कोर्ट आज फैसला सुना देगा, जिसे
लेकर अतिरिक्त पुलिस बल कोर्ट परिसर में लगाया गया था, लेकिन कोर्ट ने अगली तारीख 4 अप्रैल कर दी।
बता दें कि इससे
पहले भी MP-MLA न्यायालय ने
मामले में फैसला सुनाने को लेकर 14 मार्च, फिर 19 और फिर 22 मार्च की तारीख दी थी, लेकिन तीनों तारीखों पर फैसला टल गया। उम्मीद है कि कोर्ट अब 4 अप्रैल को
फैसला सुना सकती है। इस मामले में इरफान के वकील कलीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि बचाव और
अभियोजन पक्ष से जिरह पूरी हो चुकी है और आज संभावना थी कि फैसला आ जाएगा, लेकिन कोर्ट
ने अगली तारीख 4 अप्रैल कर दी है।
इस दौरान इरफान सोलंकी ने गाड़ी से उतरने के बाद न्यायालय
जाते हुए कहा कि इंसाफ की जीत होगी। इसके अलावा इरफान सोलंकी ने मीडिया कर्मियों
के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। फैसले को लेकर इरफान सोलंकी के परिजनों और
नजदीकियों की भी धड़कन बढ़ी हुई है। वहीं दूसरी तरफ इरफान सोलंकी पर कोर्ट के
फैसले को लेकर कानपुर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और संवेदनशील इलाकों में भी
फोर्स तैनात रही।