Varanasi News: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड पर नजर आया। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अफसर संवेदनशील इलाकों में गश्त करते नजर आए।
भेलूपुर क्षेत्र के बजरडीहा में विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल के जवानों ने अफसरों के साथ मिलकर रूट मार्च निकाला। दोपहर 12.30 बजे से शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात रही। ज्ञानवापी के आसपास भी अर्धसैनिक बल के जवान गश्त करते दिखाई दिए।
बता दें कि मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है। गाजीपुर, वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें:- विधायक राजू पाल हत्या कांड मामले में सभी 7 आरोपी दोषी करार, लखनऊ की CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला