Bijnor News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जेवीएस रिजॉर्ट में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम ने बिजनौर सीट से बीजेपी-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान और नगीना सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि यह महात्मा विदुर की भूमि है, मैं यही चाहता हूं कि आप सभी प्रबुद्धजनों का आशीर्वाद हमारे दोनों प्रत्याशियों को मिले।
सीएम योगी ने कहा है कि शहर के प्रबुद्धजनों की भूमिका प्राचीन ऋषि-मुनियों की तरह है। जो अलग-अलग क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व करते हैं। प्रबुद्धजन समाज के ओपीनियन लीडर हैं, समाज का मार्गदर्शन और नेतृत्व करते हैं। कोई चिकित्सक है, तो कोई व्यापारी, अधिवक्ता और शिक्षक, तो कोई पर्यावरण के लिए कार्य कर रहा है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने वाले इस प्रबुद्धवर्ग की बातों पर जनता विश्वास करती है।
यही वर्ग समाज का मार्गदर्शन करता हैं। लोग प्रबुद्धजनों का अनुसरण करते हैं। हम आपका आशीर्वाद लेने आए हैं।
आपकी भूमिका वैसी ही है जैसे प्राचीन काल में ऋषि मुनियों की हुआ करती थी।
सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों ने मुझसे कहा था कि जो सीएम बिजनौर जाता है उसकी छुट्टी तय है, इसलिए मैं जनपद की भांति यहां भी आया। लोग कहते थे कि यहां रात्रि को नहीं रुकना चाहिए, मगर मैं यहां रुका। इस दौरान प्रबुद्धजनों के साथ संवाद भी स्थापित किया।
मोदी की गारंटी सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी है-
सीएम ने कहा कि आप सभी ने सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन को देखा है। सबको अवसर मिला और आपने देखा है कि सबसे अच्छा कार्यकाल मोदी जी का रहा। गलत हाथों में वोट जाता है तो कर्फ्यू लगता है, सही हाथों में जाता है तो कांवड़ यात्रा निकलती है। देश में बिना भेदभाव के प्रत्येक नागरिक के जीवन को स्वाभिमान और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने की गारंटी है।यही मोदी की गारंटी है, जो सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी भी है। कुछ लोगों के लिए अपना परिवार महत्वूपर्ण होगा। वहीं मोदी जी के लिए पूरा देश उनका परिवार है।
भारत की नब्ज पहचानते थे चौधरी चरण सिंह-
सीएम ने कहा कि भारत की नब्ज को किसी राजनेता ने पहचाना था तो वो चौधरी चरण सिंह जी थे। जिन्होंने कहा था कि भारत की प्रगति का मार्ग देश के खेतों और खलिहानों से होकर जाता है। प्रधानमंत्री का आभार कि उन्होंने चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, रालोद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पंवार, हरिओम शर्मा, कमलेश सैनी, शुचि चौधरी, अशोक राणा आदि गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव- 31 मार्च से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव-प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी