शिमला: मंडी लोकसभा सीट से BJP ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ने मोर्चा संभाल लिया है। आज उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। साथ ही अपने खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा की गई टिप्पणी पर जमकर निशाना साथा। कंगना ने कहा कि जो लोग बहन-बेटी का भाव तय कर रहे हैं वह लोग मंडी की जनता के नहीं हो सकते।
बता दें कि भाजपा से टिकट मिलने के बाद से ही कंगना रनौत लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने रोड शो कर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें अभिनेत्री नहीं बल्कि अपनी बहन-बेटी समझें। साथ ही कंगना ने सुप्रिया श्रीनेत पर भी निशाना साधा। इस दौरान उनके साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं।
कंगना रनौत मीडिया से बातचीत के दौरान एक एक मंझे हुए नेता की तरह नजर आईं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग रोड शो में आए हैं। सभी को गर्व है कि मंडी की बेटी इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। चुनाव में भाजपा के लिए विकास ही पहला मुद्दा है। कंगना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया है। हम मंडी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर कंगान की मां आशा रनौत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी के लिए अपशब्द सुनकर बहुत बुरा लगा। उन्होंने कहा उनके भी घर में बेटियां और बहु हैं। अगर हम भी उन्हीं की तरह बोलें तो सोचिए कि उनके घर की बहन बेटियों को कैसा लगेगा। जैसा उन्हें लगेगा वही दर्द मुझे हुआ है।