New Delhi: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल प्रकाशित, प्रचारित करने पर रोक लगा दी है। यह अवधि 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू होगी। जो 1 जून शाम 6:30 बजे समाप्त होगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई यह अधिसूचना प्रतिबंध प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या किसी अन्य प्रसार पद्धति सहित सभी प्रकार के मीडिया पर लागू होती है। आम चुनावों और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया के समापन तक 48 घंटे की अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जनमत सर्वेक्षणों या किसी अन्य सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी चुनाव-संबंधित सामग्री के प्रदर्शन पर प्रतिबंधित रहेगा।
बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 चरणों में आम चुनाव कराने की घोषणा की थी। इसके साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की गई थी। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का नामांकन जारी है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा।
उल्लेखनीय है, भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी को लेकर c-VIGIL ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति चुनाव को लेकर किसी भी तरह की शिकायत आसानी से घर बैठे दर्ज कर सकता है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आगमी लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने c-VIGIL ऐप लॉन्च किया गया है।
इस ऐप से लोग अब आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे। यह ऐप सभी स्मार्टफोन पर आसानी से काम करता है। जो आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी भी करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि c-VIGIL ऐप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।